रांची, अगस्त 16 -- पिपरवार, संवाददाता। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बचरा श्रमिक क्लब में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पिपरवार विकास समिति के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके साथ ही महिलाओं के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीणों की काफी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश महिला कांग...