बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा की ओर से हुआ। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। इसमें विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम आसरे यादव ने दीप जलाकर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रंखला ने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। बच्चों ने समूह-गान, कविता वाचन तथा विभिन्न लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी प्रतिभा पूरे मंच पर चमक उठी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने व्हीलचेयर...