सासाराम, अगस्त 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार देर शाम फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। खासकर देश भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी के अलावे निजी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में साढ़े आठ साल के अद्वैत साह ने हारमोनियम पर देशभक्ति गीत पेश किए तो परिसर तालियों से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...