बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बेगूसराय। सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल काली नगर में शनिवार को क्रिसमस एवं वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया गया। नन्हे-मुन्ने जूनियर चैंपियन सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए और उन्होंने विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट वितरित कर खुशियां बांटीं। प्राचार्य अनीता तलवार ने कैरोल गीत प्रस्तुत करते हुए क्रिसमस के महत्व, कैरोल सिंगिंग की परंपरा तथा ईसा मसीह के जीवन, व्यक्तित्व और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में जिंगल बेल गीत के साथ नन्हे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् गीत पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के वार्षिक खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन किया गया। चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने क्रिसमस एवं खेलकूद के महत्व पर अपने विचार साझा करते ह...