पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ पॉलिटेक्निक में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज के निदेशक अमिया रंजन बडाजेना, कॉलेज के प्रशासनिक प्रमुख निखिल चंद्र और कॉलेज की प्राचार्या सुषमा यादव की उपस्थिति में संस्थान के सफाई कर्मी के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अनोखी पहल ने उपस्थित सभी को भावुक कर दिया और समाज में समानता, सम्मान और एकता का सशक्त संदेश दिया। ध्वजारोपण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से देश के प्रति अपनी श्रद्धा और गर्व व्यक्त किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और भारत की प्रगति में योगदान देने का संकल्प...