मधेपुरा, सितम्बर 21 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के सिंगियान पंचायत के मनहरा चौक पर विश्वकर्मा पूजा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने किया। इस दौरान मेला कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके बतौर मुख्य अतिथि मनोज कुमार यादव ने कहा कि मेला आपसी मेल-जोल और सद्भाव का संगम स्थल है। मेला सभी जाति धर्म के लोग एक स्थान पर एकजुट होकर मनोरंजन करते हैं। उन्होंने युवाओं से खुद को नशा की लत से दूर रहने और बेहतर समाज निर्माण के लिए आगे आने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि मनहरा चौक पर वर्षो से विश्वकर्मा पूजा मेला लगाया जाता है। उद्घाटन के मौके पर राजद महासचिव उमेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार...