बांका, अगस्त 18 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कटोरिया के मुक्ति निकेतन स्थित प्रतिभा भास्कर विद्यालय में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, सांस्कृतिक धरोहर और अपनी कलात्मक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। संस्था के सचिव चिरंजीव कुमार सिंह द्वारा झंडारोहण करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान सबसे पहले गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। छात्रों ने देशभक्ति गीतों और लोक-नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिसके बाद एकांकी नाटकों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी अभिनय कला से दर्शकों को गहरी छाप छोड़ी। बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित विभिन्न विषयों पर नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें उनके अभिनय और संवाद की गुणवत्ता ...