बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। एस.यू. कॉलेज हिलसा में वंदे मातरम् सप्ताह के पाँचवें दिन बुधवार को देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविन्द्र साह ने किया। जबकि निर्णायक डॉ. संदीपा इंद्रा और डॉ. सम्राट सरकार थे। गीत, नृत्य और नाटक प्रतियोगिता में अंकिता शर्मा प्रथम, अनुपम, दिव्या, बबली, पायल, विनम द्वितीय और आदित्य, रौशन, विकाश, शुभम तृतीय रहे। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्र की आत्मा का स्वर है। आयोजन में डॉ. पीसी चौरसिया और डॉ. पिंकी कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...