कन्नौज, नवम्बर 6 -- कन्नौज। किस्तु ज्योति विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ चिकित्साधिकारी स्वदेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोहा। सीएमओ ने कहा कि शैक्षिक गतिविधि के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां आवश्यक है। छात्रों ने समूहगान व एकलगान ने देशभक्ति से सराबोर किया। सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य ने सभी को संस्कृति से रुबरु कराया। छात्रों ने नाटक प्रस्तुत करते हुए संदेश देने के कोशिश की आज के परिवेश में अभिभावक अपने बच्चों की परवरिश पढ़ाने-लिखाने में अपनी इच्छाओं की पूर्ति नहीं करते। बच्चों को लायक बनाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते हैं। अभिावक के बुजुर्ग होने के बाद यही बच्चे उनकी कदर नहीं करते, जिसके बाद उनका पूरा जीवन आंसू बहाते हुए बीतता है। नाटक की प्रस्...