पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। शहर के रवींद्र भवन में सिटी ट्रेनिंग सेंटर की ओर से रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी लुत्फल हक एवं अलग-अलग स्कूलों से पहुंचे शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। तस्वीर पर सिटी ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक हैदर अली एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निदेशक हैदर अली ने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ा जाए। इससे छात्र जो सीख रहे हैं और उसका जो उद्देश्य है, वह पूरा होगा। कहा कि अनुशासन सफलता के लिए बेहद ज...