समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- विभूतिपुर। प्रखण्ड के दाहू चौक स्थित आरडी कॉम्लेक्स स्थित राष्ट्रीय शिक्षा रत्न-गोल्ड मेडल से सम्मानित सह सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम के तहत शनिवार को बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ कार्यक्रम को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक विजय कुमार चौधरी, ममता कुमारी, प्राचार्य उज्ज्वल कुमार गौतम,उप प्राचार्य श्याम नन्द झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक सह निदेशक विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बेटे के साथ साथ बेटियों की पढ़ाई बहुत ही जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...