गौरीगंज, फरवरी 15 -- संग्रामपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय गूज़ीपुर में अभ्युदय कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रिया, निष्ठा, रेणुका, आरती,शिवानी, दीपिका, अंशिका द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने सराहा। मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अभिनव पांडेय ने बच्चों को एक हजार की धनराशि पुरस्कृत करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिक्षक छात्र एवं अभिभावक संबंध एवं विद्यालय की उपलब्धि का समाज में प्रेषण का एक माध्यम बनेगा। राकेश कुमार मिश्र एसआरजी ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह में वृद्धि में होगी। कार्यक्रम में विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीश मिश्रा को विद्यालय में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला...