हजारीबाग, अप्रैल 8 -- दारू, प्रतिनिधि। सनराइजर्स युवा क्लब टाटीझरिया के बैनर तले बाबा बालक नाथ मंदिर अखाड़े में मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान डहरभंगा, टाटी और सदारो से गाजे-बाजे के साथ अखाड़े में जुलूस पहुंची। जुलूस में रामभक्त ध्वज के साथ हाथों में तलवार और लाठी-डंडे लेकर भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर दशमी की रात्रि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो मंगलवार अहले सुबह तक चली। कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि टाटीझरिया पंचायत के मुखिया सुरेश यादव, पूजा कमेटी के संरक्षक राजू यादव, अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव प्रकाश गुप्ता, होपन सिंह व अन्य ने फीता काटकर किया। सनराइजर्स युवा क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मालदा, आसनसोल, बंगाल से पहुंचे कलाकारों ने हिंदी, खोरठा, नागपुरी, भोजपुरी गीतों में अपनी प्रस्तुति से रातभर दर्शक...