बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से दिनकर की जयंती पर 23 सितंबर की देर शाम कंकौल स्थित प्रेक्षा गृह में नाट्य मंचन व काव्य सत्र का आयोजन किया गया। दिनकर रचित रश्मिरथी का नाट्य मंचन एनएसडी पास हरीश हरिऔध ने किया। उनकी एकल नाट्य प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो उठे। इसके बाद कवि सम्मेलन किया गया। इसमें जनकवि दीनानाथ सुमित्र, प्रफुल्लचंद्र मिश्र, सच्चिदानंद पाठक, रमा मौसम, रंजू ज्योति आदि ने प्रस्तुति दी। इससके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला, डीडीसी प्रवीण कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी पूजा कुमारी, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, कला संस्कृति अधिकारी श्याम सहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम करीब तीन घंटे तक चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...