समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- सिंघिया। जहांगीरपुर पंचायत के लगमा गांव में दुर्गापूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख रहे एक बीपीएससी शिक्षक पर कतिपय लोगों ने चाकू से कई वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार कर रहे चिकित्सा प्रभारी मो. एम अंसारी ने बताया कि युवक के पीछे सीना,पीठ व कमर पर तीन जगह चाकू लगा हुआ था। अत्यधिक खून बहने के कारण घायल को सदर अस्पताल तथा डीएमसीएच दोनों के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान लगमा गांव के शिव कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह (25) के रूप में की गई है। जो शिवाजीनगर प्रखंड के एक विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक के रूप में पदस्थापित है। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि घायल ने हमलावरों का ना...