भागलपुर, जुलाई 20 -- सुल्तानगंज। श्रावणी मेला में शनिवार को नमामि गंगे घाट सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर कई ग्रुपों ने भाग ले अपनी प्रस्तुति दिया। समन्वयक अजय अटल ने बताया कि महेश कलाकार, पटना, संजीत कुमार, दानापुर, खुशी रानी, पटना और निसार अहमद द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इन भक्ति संगीत की प्रस्तुति को श्रोता कांवरियों ने काफी सराहा। इधर सावन में दोनों गंगा घाट सहित अजगैवीनाथ मंदिर के आगे गंगा महाआरती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...