बेगुसराय, मई 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ओल्ड ट्रांजिट कैम्प निपनिया बरौनी में 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रथम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। शिविर में बिहार के सात जिलों के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए सैकड़ों कैडेट ने भाग लिया और दस दिवसीय गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कैंप कमांडेंट कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष वर्मा ने ...