मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। नगर भवन मधुबनी में नगर आयुक्त अनिल चौधरी की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर कलाकारों की स्क्रीनिंग की गई। डीएम आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। 15 अगस्त की शाम को आयोजित होने वाले इस समारोह की स्क्रीनिंग के लिए जिले भर से आए 67 प्रस्तुतियों का अवलोकन किया गया। जिसमें से चुनिंदा कलाकारों द्वारा 15 अगस्त की शाम को 6 बजे से नगर भवन, मधुबनी में प्रस्तुतियां की जाएंगी। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, शिवनारायण मिश्र, मधु कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अर्चना कुमारी ने पैनल की भूमिका निभाई। स्क्रीनि...