देवरिया, नवम्बर 18 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नोनापार स्थित मणिनाथ ब्रह्मस्थान पर मणिनाथ जयन्ती का आयोजन किया गया। 56वें जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, पूर्व विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि, मदन शुक्ल, नीरज शाही आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रतनपाल सिंह ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश की सरकार लगातार गांव को विकसित करने में लगी है। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार, किसानों को उनके फसल की बेहतर कीमत, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी पहलुओं पर लगातार काम कर रही है। इसका परिणाम ग्रामीण क्षेत्र की मेधाओं को निखरने के तौर पर मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरुकता तथा शिक्षा से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। अपराध को रोकने के लिए...