गंगापार, अगस्त 17 -- प्राथमिक विद्यालय गरियावां में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान विद्या देवी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा एक के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा एक बुढ़िया ने बोया दाना गीत प्रस्तुत किया गया। सुनो घंटी बजी स्कूल की के साथ बच्चों ने विद्यालय की महिमा और महत्व को दर्शाया । द इनॉरमस टरनिप इंग्लिश प्ले में बच्चों ने इंग्लिश में डायलॉग बोला और बेहतरीन अभिनय के साथ प्रस्तुत किया। दिव्यांग बच्चे हेमंत ने नाइन प्लेनेट्स के बारे में इंग्लिश की एक लाइन द्वारा बताया। इसके बाद बच्चों ने योगा पर मंत्र मुग्ध करने लायक प्रस्तुति दी। म्यूजिक पर डंबल डांस एवं लेजियम डांस ने समा बांध दिया। कार्यक्रम म...