नोएडा, सितम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा। नेह नीड फाउंडेशन की ओर से शनिवार को नॉलेज पार्क स्थित मंगलमय कॉलेज में वार्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम "सर्जन-2025" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जरिए समाज सेवा, सहयोग और स्नेह का संदेश दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि बच्चों और समाज के बीच कर्तव्य का संबंध होना चाहिए। समाज का हर वंचित बच्चा शिक्षा और संस्कार से संपन्न होकर आगे बढ़े, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉ. नितिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को आत्मनिर्भर बनाती है। ऐसे प्रयास भारत को सशक्त भविष्य की ओर ले जाएंगे। कार्यक्रम में प्रो. हरीश भाटिया, अवधेश पांडेय, कुलदीप शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...