कटिहार, नवम्बर 18 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई थाना क्षेत्र के खिदीरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस एवं जुआ खेले जाने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार देर रात तक यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के अश्लील डांस और अवैध सट्टेबाजी का खेल चल रहा था, जिसमें आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में युवा शामिल होते थें। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों से यह कार्यक्रम जारी था और गांव में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ने से माहौल बिगड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आर में अश्लील डांस करवाया जा रहा हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भीड़ बुलायी जाय। बुद्धिजीवियों का कहना हैं कि बारसोई पुलिस की मिलीभगत से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाने और...