पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के चैनपुर स्थित हाई स्कूल के समीप बुधवार की रात में छठ पूजा एवं देव दीपावली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। भोजपुरी स्टार चंदन यादव और ज्योति माही के साथ पूजा कैमूरी व लोरिक यादव ने अपनी गीत और नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। चैनपुर-रामगढ़ न्यू यंग ग्रुप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि सह आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवाज आलम, निशा देवी व संजय पासवान ने आदि ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी प्रेम और एकजुटता को मजबूत करते हैं। न्यू यंग ग्रुप पिछले आठ वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा पर इस तरह का आयोजन करता आ रहा है जो सराहनीय है। कार्यक्रम में आयोजक टीम के अध्यक्ष राहुल शर्...