कन्नौज, नवम्बर 27 -- कन्नौज। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय एकदिवसीय युवा उत्सव का आयोजन कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण, लोक नृत्य, लोकगीत, विज्ञान प्रदर्शनी और चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कविता लेखन में वैभवी शुक्ल प्रथम, ओम जी शंखवार द्वितीय और गौरी तृतीय रहीं। कहानी लेखन में सुहाना कुशवाहा ने प्रथम स्थान, खुशी ने द्वितीय तथा दुर्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला प्रदर्शनी में अंशिका टीम प्रथम और आदर्श कनौजिया द्वितीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम रहीं। लोक नृत्य समूह प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की बालिकाओं-कनकना, सिया, अभिनलता, रुनझुन, नंदिनी, प्राप्ति और दीक...