अल्मोड़ा, जून 5 -- अल्मोड़ा। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में पौधरोपण के पश्चात बच्चों के बीच भाषण, कविता पाठ, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं हुईं। शिक्षकों और बच्चों ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। यहां प्रबंधक हर्षवर्धन चौधरी, प्रधानाचार्या सुरीना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...