मेरठ, अक्टूबर 4 -- मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम अभ्युदय 2025 का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के के सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी, तकनीक महाविद्यालय, हॉर्टिकल्चर महाविद्यालय और शुगरकेन साइंस एंड टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया। कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा अपनी धरोहर और संस्कृति समझने का मौका मिलता है। डॉ. डीएसडब्ल्यू ने बताया कार्यक्रम के अंतर्गत 25 कार्यक्रम आयोजित किए। निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह, नि...