फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- पलवल, संवाददाता। जिला प्रशासन व राज्य बाल कल्याण परिषद की संयुक्त भागीदारी के साथ गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव शुभारंभ हुआ। बाल महोत्सव का शुभारंभ होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बाल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। विधायक हरेंद्र सिंह ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प हैं और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को बाल अवस्था से ...