गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, प्रबंधक निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिन्सिट्रेटर रूपा मुद्रा द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांधना शुरु किया। कक्षा नर्सरी, पहली एवं दूसरी के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक फैंसी ड्रेस के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और उनके देश के प्रति निष्ठा को को प्रदर्शित किया। कक्षा प्री नर्सरी से लेकर नवम तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक और काव्य का मंचन किय...