सोनभद्र, फरवरी 27 -- सोनभद्र। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गुरुवार को सुबह तिरंगा झंडा रोहण राष्ट्र गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के अध्यक्ष रामयश त्रिपाठी ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीपदान कर विधिवत आगाज किया। वाणी वंदना करते हुए दिवाकर द्विवेदी मेघ ने मां तूं आओगी हमें विश्वास है, तेरी दया हो जाये तो तम नाश है सुनाया। संस्था प्रमुख प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने तिरंगा तुझे हम कभी झुकने नहीं देंगे, मिट जायेंगे खुद तुझे मिटने नहीं देंगे जिनके खून से जल रहे चिराग ए वतन है उनकी कसम शमां बुझने नहीं देंगे, सुनाकर राष्ट्र वंदना किया। दिलीप सिंह दीपक, जय राम सोनी, दयानंद दयालू, प्रभात सिंह चंदेल, धर्मेश चौहान एडवोकेट, सुधाकर पांडेय, स्वदेश प्रेम, शिवदास, कवि ...