अमरोहा, फरवरी 7 -- तिगरी स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन खेलकूद व मनोरंजन संबंधी गतिविधियां हुईं। छात्र-छात्राओं ने उत्साह संग प्रतिभाग किया। प्रधानाध्यापक डा. जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी पीएम श्री विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि दूसरे दिन सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को समापन अवसर पुरस्कृत किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका बताई। इस दौरान शीला देवी, मोनिका कालियर, पुष्पलता, ज्योति, उर्वशी, अर्चना त्यागी, पुष्पा यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...