बागेश्वर, सितम्बर 21 -- बीडी पांडेय कैंपस में रविववार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंपस में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस बार छात्रसंघ चुनाव भी होने हैं। इसमें भी बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर सागर जोशी ने कैंपस में आए नए छात्र छात्राओं का स्वागत किया। इस मौके पर जगदीश नारायण, प्रकाश वाछमी, प्रेम दानू, पंकज पपोला, राहुल बाराकोटी, नीरज जोशी, रीतू जोशी, प्रीति, मोना ऐठानी, अनीता आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...