गिरडीह, जनवरी 28 -- खोरीमहुआ। अनुमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में खोरीमहुआ अनुमंडल परिसर में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनुमण्डल क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान कई सरकारी कर्मियों को भी अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने को लेकर भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के डॉ. भाभा पब्लिक स्कूल धनवार, कोलंबिया पब्लिक स्कूल घोड़थम्बा, केडी इंटरनेशनल स्कूल धनवार, मंथन वैली संत अल्बर्ट स्कूल, सर्वोदय शिक्षालय कोदम्बरी, उच्च विद्यालय धनवार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्य...