कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित आशा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखेरी। इस दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने ऐसी धूम मचाई कि पांडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। भारतीय वैज्ञानिक शोधकर्ता शिक्षा एवं विज्ञान संचारक डॉ.सीएम नौटियाल व आशा पब्लिक स्कूल के संचालक मनोज दीक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संस्कृति-2025 वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना में नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस वर्ष की थीम संस्कृति रही। जिसे विभिन्न नृत्य, नाटक, लोकगीत और प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने काफी खूबसूरती के साथ दर्शाया। डायरेक्टर सच्ची दीक्षित, चेयरमैन मि...