रामपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों ने मौजूद लोगों को जोश से लबरेज कर दिया। क्षेत्र के गांव ग्राम जाहिदपुर स्थित आरपी सिंह इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य हरज्ञान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने तिरंगा फहराकर सलामी दी। इससे पूर्व रैली निकली गयी।इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक रक्षपाल सिंह, सतीश कुमार, सुमित कुमार, संजीव कुमार, लखविंदर सिंह, राहुल गुप्ता, हरप्रसाद, बादाम सिंह आदि रहे। उधर, जाहिदपुर स्थित रामरतन सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज में उपप्रबंधक रामप्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मिष्ठान का वितरण किया गया। आरआरएस नशा मुक्ति केंद्र में सचिव हरज्ञान सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...