सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- चांदा, संवाददाता । पंडित राम आसरे मिश्र शिक्षण संस्थान पारंपरिक लोक नाट्य कला केंद्र कोइरीपुर की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति गुरुवार को राम अकबाल यादव मेमोरियल आइडियल स्कूल सोनावा में की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, गणेश वंदना के पश्चात भजन, मन भावे बजरंग के लंगोटा लालों लाल साइयां लिहाले अइया पर संस्था के कलाकारों द्वारा युगल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गयी । जिस पर दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए। देश गीत, बहुत खूब सूरत है मेरा वतन, की प्रस्तुति के बाद किसान गीत एवं प्रधानी गीत की प्रस्तुति तथा स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक पर आधारित प्रस्तुति की भी सराहना ह...