देवरिया, नवम्बर 18 -- पकड़ी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित मानस इण्टरमीडिएट कॉलेज के संस्थापक बाबू भगवती सिंह का जन्मोत्सव पूजन अर्चन और सांस्कृतिक कार्यकम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रबन्धक गौरीशंकर सिंह ने कहा कि बाबू भगवती प्रसाद इस क्षेत्र के मालवीय रहे। उन्होंने कहा कि इस अत्यन्त पिछड़े इलाके में बाबू भगवती सिंह ने 1967 में शिक्षा का मन्दिर तैयार किया था। जहां से शिक्षा ग्रहण करके विभागों के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं। इससे पूर्व रामायण पाठ के समापन पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार चन्द, सदाशिव सिंह, गिरीश नारायण सिंह, शशिपाल राव, दीपेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, ऋषि कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, पप्पू सिंह, विकास सिंह, परवीन, मोहित, जयप्रकाश दूबे, पारसनाथ...