कोडरमा, सितम्बर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी तथा पूजा के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख विजय कुमार सिंह, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि रवि शंकर तिवारी मंटू, शम्भु सिंह, विदेशी दास समेत कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की समिति को ही बरकरार रखा जाएगा। समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव प्रदीप सिन्हा, सह सचिव मनोज कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय शामिल हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिव नारायण ठाकुर, दिगंबर सिंह, आचार्य अधीन ...