महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। किसान डिग्री कॉलेज दामोदरी पोखरा निचलौल के मैदान में सोमवार को एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी लिया। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक सनत कुमार राहुल और प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर और कैप पहनाकर स्वागत किया। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन निचलौल तहसील क्षेत्र के रामहर्ष इंटर कॉलेज निचलौल, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली, मसीह सेवाश्रम इंटर कॉलेज निचलौल, राधा कुमारी इंटर कॉलेज ठूठीबारी, बापू शताब्दी इंटर कॉलेज जहदा, किसान आदर्श इंटर कॉलेज बेलवा, चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा समेत...