अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया। समारोह में नौनिहालों नें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समां बांध दिया। वार्षिकोत्सव में सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ-साथ मोबाइल का दुरुपयोग, होली गीत, भ्रष्टाचार एवं प्रदूषण से बचाव विषय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बेहतर स्थान बनाया जा सकता है। नींव मजबूत होने से छात्रों का भविष्य बेहतर होगा। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे तथा अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी ने कहा कि इस विद्यालय में कान्वेंट स्कूल से बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया गया है, जिसमें अध्ययन करने वाल...