अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. महेश्वर इंटर कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन, उपसभापति ने किया संबोधित आने वाले वर्ष में जोधपुर में होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सासनी गेट स्थित महेश्वर इंटर कॉलेज में मंगलवार को जिला माहेश्वरी सभा अलीगढ़ ने माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया। एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समाज की वृद्धजनों का सम्मान किया गया। सुबह सबसे पहले कॉलेज प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोग इस आयोजन में शामिल हुए। इसके बाद माहेश्वरी वंश उत्पत्ति के उपलक्ष में आयोजन का श्री गणेश हुआ। 5158वें वंश उत्पत्ति दिवस पर मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति विनीत केला ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले ...