महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मसीह सेवाश्रम इंटर कॉलेज निचलौल में पद प्रतिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसओ निचलौल अखिलेश कुमार वर्मा एवं निर्मला स्कूल मिठौरा के प्रिंसिपल फादर टोमसी थॉमस रहे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान हेड ब्वॉय विवेक वर्मा, हेड गर्ल आस्था सोनी, जनरल कैप्टन ब्वॉय विशाल, जनरल कैप्टन गर्ल रितिका, ब्ल्यू हाउस कैप्टन ब्वॉय आदर्श, गर्ल सलोनी, ग्रीन हाउस कैप्टन ब्वॉय अमर, गर्ल अंकिता, रेड हाउस कैप्टन ब्वॉय सतीश और गर्ल रागिनी, येलो हाउस कैप्टन ब्वॉय अब्दुल रहमान और गर्ल शिवांगी पटेल को चुना गया। इनके अलावा ऑफिस के लिए हेड ब्वॉय और गर्ल आदि पदों पर चुनाव किया गया। हॉउस कैप्टन कक्षा मॉनिटर चुने गए बच्चों को बैज लगाकर स्वागत किया गया। फादर टोमसी थॉमस ने बच्चों ...