अंबेडकर नगर, दिसम्बर 24 -- सैदापुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा स्थित मेडेन पब्लिक स्कूल का वा्र्षिषकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान मो.आलम एवं प्रशांत द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि शुभम मिश्र ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं। समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। छात्रों ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया के दुरुपयोग, वृद्ध आश्रम तथा नारी शक्ति जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। प्रधानाचार्य सैयद नजफी हसन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के ल...