सिद्धार्थ, मार्च 9 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा में शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में उत्तीर्ण प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास है। विश्व महिला दिवस के दिन कार्यक्रम आयोजित कर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए। अभिभावक व हितधारकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अधिक ध्यान दें। इस दौरान प्रधान नीतू पांडेय, बीईओ अरुण कुमार, प्रधानाध्यापक रामसेवक, महेश कुमार, प्रेम मिलन शुक्ल, दिलीप पांडेय, सरस्वती देवी, रूपम, जी...