कन्नौज, जून 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के हीरालाल वीएन इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के समापन पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मेडल पहनाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया। योग व व्यायाम सत्र के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। वेदिका और नीरज के मार्गदर्शन में तैयार नृत्य, संगीत और नाटक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैंप प्रभारी मेजर संदीप कुमार माधव, सह प्रभारी स्काउट मास्टर सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा की। सर्वाधिक विदाओं में भाग लेने वाले सोनम, आभा, लीजा, तनु, नैंसी व अंकित कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रबंधक ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राधाबल्लभ मिश्रा ने समर कैंप में भाग लेने वाले 121 बच...