हाथरस, सितम्बर 18 -- 114वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महराज के समापन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन मेला पंडाल में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समापन समारोह में कार्यक्रम संयोजकों आदि को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति समापन समारोह में दी गई। समापन समारोह में विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर,विधायक सि.राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा,जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य,डीएम राहुल पाण्डेय,एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। मेला समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज, सरजूबाई इंटर कॉलेज तथा अन्य स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी मनमोहक प्रस्तुति हेतु मेला प्रशासन की...