बरेली, नवम्बर 25 -- एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कला महोत्सव में धमाकेदार प्रस्तुतियों से अपना जलवा दिखाते हुए पहले व दूसरे स्थान पर कब्जा किया। राष्ट्रीय बाल गंधर्व कला अकादमी परिवार मुंबई द्वारा रविवार को बरेली के अर्बन हाट में राष्ट्रीय बाल गंधर्व सांस्कृतिक कला महोत्सव का आयोजन किया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा संगीत, नृत्य, कविता वाचन आदि विभिन्न माध्यमों से अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने नृत्य, गायन तथा कविता प्रस्तुतिकारण में शानदार अभिव्यक्ति द्वारा अनूठी शैली का प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों को मंत्र मुग्ध करते हुए अपने अनुशासन,अथक परिश्रम के साथ समर्पण का परिचय दिया। विद्यालय के 11वीं के छात्र अथर्व अग्रवाल ने कविता प्रस्तुतिक...