प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव से पूर्व विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन शनिवार किया गया। लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की मनमोहक झलक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर सारगर्भित विचार रखकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, प्रिया झा, पीयूष मिश्र, डॉ. प्रवीण द्विवेदी, सौरभ द्विवेदी, भावना कुमारी, सोनम राय और डॉ. विशाल कुमार सिंह, अलका मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...