भभुआ, अक्टूबर 13 -- कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की देखरेख में पुसौली डीएवी में रन फॉर डे हुआ कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों में दिखा उत्साह, शिक्षक व कर्मी भी लिए भाग भभुआ। नई दिल्ली की कॉलेज मैनिजिंग कमेटी की देखरेख में कुदरा के पुसौली स्थित डीएवी में रन फॉर डे प्रोग्राम आयोजित हुआ। विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने देश के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। वह अनुशासित तरीके से विद्यालय परिसर से पुसौल पावरग्रिड और वहां से स्कूल परिसर तक बच्चे दौड़े। बच्चों के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी इस दौड़ में सहभागी बने। यह कार्यक्रम सफल रहा। प्राचार्य जेएन सिंह ने कहा कि यह दौड़ देश के सांस्कृतिक और सामाजिक उत्थान के लिए हुई है, ताकि बच्चों का स्वास्थ्य और संस्कार विकसित हो। यह महत्वपूर्ण ...