उत्तरकाशी, नवम्बर 8 -- यमुनाघाटी सांस्कृतिक और विकास राज्य स्तरीय मेला का शुभारंभ रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर होगा। जिसकी तैयारियां समिति की ओर से पूरी कर ली गई हैं। सांस्कृतिक और विकास मेला डामटा के सूरत सिंह मैदान में होगा। मेले में सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता और सामाजिक धार्मिक गतिविधियों का भी आगाज होगा। मालूम हो कि नौगांव विकासखण्ड के डामटा के अंतर्गत सांस्कृतिक और विकास मेला पिछले 22 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें यमुना घाटी, जौनसार, बावर, गोडर सहित समूचे रंवाई घाटी के कलाकार और खिलाड़ी प्रतिभाग करतें हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी की प्रथम विजेता टीम को 71 हजार रूपये और उप विजेता टीम को 35 हजार नगद दिया जायेगा। समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान और संचालक दयाराम थपलियाल ने बताया कि चार दिवसीय ...