प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज। बॉयज हाई स्कूल (बीएचएस) और कॉलेज इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के 164वें वर्ष का उत्सव मना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में 28 से 30 अक्तूबर तक तीन दिवसीय अंतर-संस्थागत सांस्कृतिक और खेल महोत्सव 'अल्फ्रेस्को 2025' का आयोजन किया गया। मंगलवार को सेंट पैट्रिक ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति बीके नारायण, पूर्व अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश, एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य डीए ल्यूक और सीबी ल्यूक ने अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज कैप्टन श्रेयांश विनय की ओर से शपथ ग्रहण के बाद 'अल्फ्रेस्को 2024' पर आधारित वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। न्यायमूर्ति ने कहा कि अपने अल्मा मेटर में आना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने विद्...